बालमुचु ने ली रास सदस्यता की शपथ - Zee News हिंदी

बालमुचु ने ली रास सदस्यता की शपथ

नई दिल्ली: कांग्रेस की झारखंड इकाई के अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचु को आज राज्यसभा की सदस्यता की शपथ दिलाई गई।

 

बालमुचु पिछले सप्ताह भाजपा के वरिष्ठ सदस्य एस एस अहलूवालिया को हरा कर उच्च सदन के लिए निर्वाचित हुए हैं।

 

उन्होंने ईश्वर के नाम पर, हिन्दी में शपथ ली। सदन में मौजूद सदस्यों ने मेजें थपथपा कर उनका स्वागत किया।
राज्यसभा के लिए झारखंड से दो सीटों में से एक पर बालमुचु ने 25 मत हासिल किए जबकि उनके प्रतिद्वन्द्वी अहलूवालिया को 18 मत ही मिले। दूसरी सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जीती।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 8, 2012, 14:56

comments powered by Disqus