शिवसेना भवन पहुंची बाला साहेब ठाकरे की अंतिम यात्रा

बाला साहेब की अंतिम यात्रा अब अंतिम पड़ाव की ओर

बाला साहेब की अंतिम यात्रा अब अंतिम पड़ाव की ओरज़ी न्यूज़ ब्यूरो/एजेंसी

मुंबई : दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे को रविवार को अंतिम विदाई देने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ आई। उनकी अंतिम यात्रा उनके बांद्रा स्थित आवास मातोश्री से शुरू होकर शिवाजी पार्क पहुंच चुकी है। यहां शिव सेना प्रमुख का अंतिम संस्कार किया जाना है। मुम्बई पुलिस के अनुसार, लाखों लोग ठाकरे को अंतिम विदाई देने के लिए घरों से बाहर निकले हैं। शिवाजी पार्क में भी बड़ी संख्या में लोग जमा हैं, जहां ठाकरे का अंतिम संस्कार किया जाना है। महाराष्ट्र के ठाणे, रायगढ़, पुणे, औरंगाबाद तथा कोंकण क्षेत्र से हजारों की तादाद में शिव सैनिक मुम्बई पहुंचे हैं।

पुलिस का कहना है कि करीब दो लाख लोग ठाकरे की अंतिम यात्रा में साथ चल रहे हैं। जगह-जगह लोग घर की छतों, पेड़, पानी की पाइप पर चढ़कर उनकी एक झलक पाने की कोशिश करते दिखे। जुलूस के माहिम पहुंचने पर बहुत सी मुस्लिम महिलाओं को रोते हुए देखा गया। माहिम में चर्च जाने वाले बहुत से लोग ठाकरे की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए इंतजार करते देखे गए।

तिरंगे में लिपटा ठाकरे का शव सुबह नौ बजे उनके घर से बाहर निकाला गया। उनकी अंतिम यात्रा शुरू होते ही बेटे उद्धव रो पड़े। 86 वर्षीय ठाकरे का शव शीशे के बॉक्स में फूलों से सजे खुले ट्रक पर रखा गया। उद्धव, उनकी पत्नी रश्मि तथा बेटे आदित्य के साथ-साथ ट्रक पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष व ठाकरे के भतीजे राज ठाकरे, उनकी पत्नी शर्मिला और उनके बच्चे भी मौजूद दिखे। राज हालांकि बाद में ट्रक से उतर गए और उसके पीछे-पीछे चलने लगे।

ठाकरे का शव पहले दादर स्थित शिवसेना कार्यालय सेना भवन में रखा जाएगा। इसके बाद शव को लोगों के अंतिम संस्कार के लिए शिवाजी पार्क ले जाया जाएगा। जुलूस बहुत धीरे-धीरे चल रहा है। पुलिस भगदड़ से बचने की कोशिश कर रही है। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 20,000 पुलिसकर्मी, राज्य आरक्षी बल की 15 कम्पनियां तथा त्वरित कार्य बल की तीन टुकड़ियां तैनात की गई हैं। मुम्बई के पुलिस आयुक्त सत्यपाल सिंह ने अपनी बेटी की शादी की रिसेप्शन पार्टी ठाकरे के सम्मान में रद्द कर दी। पार्टी रविवार को ही होने वाली थी।

मालूम हो कि शनिवार दोपहर बाद 86 वर्षीय शिवसेना नेता का निधन हो गया था। पिछले बुधवार से ही काफी बीमार चल रहे ठाकरे को उनका इलाज कर रहे डॉ. जलील पार्कर ने शनिवार को उन्हें मृत घोषित कर दिया। शिवसेना प्रमुख को सांस लेने में तकलीफ थी और अग्न्याशय से जुड़ी बीमारी थी। डॉक्टरों के मुताबिक, शनिवार दोपहर 3:33 बजे दिल का दौरा पड़ने से ठाकरे का निधन हो गया था।

First Published: Sunday, November 18, 2012, 09:12

comments powered by Disqus