बिग बॉस का घर संसद से बेहतर : अग्निवेश - Zee News हिंदी

बिग बॉस का घर संसद से बेहतर : अग्निवेश



मुंबई : आध्यात्मिक गुरु और सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ने मंगलवार को यहां आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वह संसद की तुलना में `बिग बॉस` के घर को बेहतर समझते हैं।

 

`बिग बॉस` के मौजूदा सीजन में उनकी भागीदारी पर संवाददाताओं ने जब सवाल पूछा तो 72 वर्षीय अग्निवेश ने कहा कि पूरी तरह सोच-विचार करने के बाद ही मैंने इस घर का सदस्‍य बनने का निर्णय लिया है ताकि वे ज्‍यादा से ज्‍यादा कई लोगों तक अपनी पहुंच बात पहुंचा सकें। उन्‍होंने कहा कि 'बिग बॉस' का घर तथाकथित 'लोकतंत्र के मंदिर' से ज्यादा बेहतर है।

 

एक पत्रकार ने यह भी सवाल पूछा कि 'बिग बॉस' के घर में शामिल होने के फैसला उनके एजेंडे के लिए प्रासंगिक नहीं है और घर में प्रवेश करने के बाद लोगों के बीच राष्ट्रीय और सामाजिक चेतना के प्रसार का उनका उद्देश्य भी प्रभावी नहीं होगा। जिस पर स्वामी अग्निवेश का कहना है कि वह इस कार्यक्रम का इस्तेमाल भ्रष्टाचार समेत कई सामाजिक मुद्दों पर जागरुकता लाने के लिए करेंगे। अग्निवेश ने यह भी कहा कि मुझे लगता है कि यह कार्यक्रम मुझे भ्रष्टाचार, जातिवाद और महिलाओं के विकास जैसे कई सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करने और जागरुकता फैलाने का मौका मिलेगा।

 

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि देश का शहरी युवा वर्ग बदलाव ला सकता है और उन्हें संबोधित करने के लिए मैं इस कार्यक्रम में आया हूं। इस कार्यक्रम के पांचवें संस्करण में जाने वाले अग्निवेश ने बताया कि मैं इस कार्यक्रम में आने के लिए चैनल का प्रस्ताव मिलने के बाद इसकी तीन-चार कड़ियां देख चुका हूं। मुझे लगता है कि इसके प्रतिभागियों को आपसी गपशप और विवादों से ऊपर उठना चाहिए। मैं उन सभी में एकता ला कर देश के प्रति उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराऊंगा।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 8, 2011, 16:36

comments powered by Disqus