‘बिजली आपूर्ति शाम तक हो जाएगी दुरुस्त’

‘बिजली आपूर्ति शाम तक हो जाएगी दुरुस्त’

‘बिजली आपूर्ति शाम तक हो जाएगी दुरुस्त’नई दिल्ली : देश के तीन ग्रिडों के फेल होने के कारण मंगलवार को अंधेरे में डूबे अधिकतर स्थानों पर शाम सात से साढ़े सात बजे तक बिजली की आपूर्ति बहाल हो जाएगी। यह आश्वासन पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष आरके नायक ने दिया और कहा कि लोगों को पारेषण प्रणाली में भरोसा रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि कृपया इस संदेश को फैलाइए कि हम अपना काम जानते हैं, कृपया हम पर भरोसा रखिए।

पावर ग्रिड और इसकी सहायक कम्पनियां देश भर के बिजली घरों से बिजली खरीदती हैं। वे भूटान जैसे पड़ोसी देशों से भी बिजली खरीदती हैं। कंपनी अपने नेटवर्क के माध्यम से इसे देश भर में बिजली वितरण कंपनियों को बेचती हैं। और ये वितरण कंपनियां बाद में इसे उपभोक्ताओं तक पहुंचाती हैं। ग्रिड फेल होने के कारण लगभग पूरे के पूरे उत्तर, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में मंगलवार को बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई।

नायक ने इस संकट का कारण बताते हुए कहा कि कुछ राज्य सीमा से अधिक बिजली खींच रहे हैं। उन्होंने हालांकि ऐसे राज्यों का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि हमें ग्रिड अनुशासन का पालन करना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 31, 2012, 19:09

comments powered by Disqus