Last Updated: Wednesday, October 31, 2012, 18:26

लखनऊ : केन्द्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने ‘कोल इंडिया’ के कारोबार में तीव्र बढ़ोत्तरी होने का दावा करते हुए आज कहा कि देश में बिजली संयंत्रों के लिये कोयले की कोई कमी नहीं है।
जायसवाल ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में महारत्न कम्पनी कोल इंडिया की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा, ‘खुशी है कि इस साल प्रथम छमाही में कोल इंडिया की वृद्धि नौ प्रतिशत को पार कर चुकी है। उम्मीद है कि साल पूरा होने तक यह दोगुनी हो जाएगी। पिछले साल यह वृद्धि प्रतिशत दर शून्य थी।’ उन्होंने कहा कि केन्द्र ने उर्जा क्षेत्र को इस साल 12 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के साथ कोयले की आपूर्ति की है, जबकि राष्ट्रीय तापीय विद्युत निगम को 18 फीसद इजाफे के साथ आपूर्ति की गयी है। यह संकेत है कि देश में उर्जा संयंत्रों के लिये कोयले की कोई कमी नहीं है।
जायसवाल ने कहा कि कुछ अखबारों में कुछेक ऊर्जा संयंत्रों पर कम समय तक उत्पादन के लिये ही कोयला उपलब्ध होने की बात कही गयी है। दरअसल, ऐसी स्थिति आवंटित क्षमता से अधिक उत्पादन तथा कई अन्य कारणों से उत्पन्न होती है। इसके लिये कोल इंडिया को दोष नहीं दिया जाना चाहिए।
कोयला ब्लाक आवंटन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अंतरमंत्रालयी जांच में वर्ष 1993 से अब तक आवंटित ब्लाक की मौजूदा स्थिति तथा उनकी प्रगति की समीक्षा के बाद 13 ब्लाकों का आवंटन रद्द किया जा चुका है, जबकि कुछ की बैंक जमानत जब्त हुई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 31, 2012, 18:26