बिजली समस्याओं पर 8 मुख्यमंत्रियों से आज मिलेंगे मोइली

बिजली समस्याओं पर 8 मुख्यमंत्रियों से आज मिलेंगे मोइली

बिजली समस्याओं पर 8 मुख्यमंत्रियों से आज मिलेंगे मोइली ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : नवनियुक्त बिजली मंत्री वीरप्पा मोइली ने ग्रिड के ठप होने की वजह से बिजली संकट झेलने वाले कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों की आज बैठक बुलाई है। पारेषण ग्रिड में गड़बड़ी की वजह से देश की लगभग आधी आबादी को पिछले दिनों गंभीर बिजली संकट से दोचार होना पड़ा।

आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों तथा संघ शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक की बैठक 6 अगस्त को बुलाई गई है। मोइली ने कुछ दिन पहले ही बिजली मंत्री का अतिरिक्त कार्यभार संभाला है।

पिछले दिनों उत्तरी के अलावा पूर्वी तथा पूर्वोत्तर ग्रिड के फेल हो जाने की वजह से करीब 60 करोड़ आबादी को बिजली संकट झेलना पड़ा। इससे एक दिन पहले ही उत्तरी ग्रिड ठप हो गई थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 6, 2012, 11:30

comments powered by Disqus