Last Updated: Wednesday, July 3, 2013, 18:36
श्रीनगर : उत्तराखंड की आपदा के मद्देनजर जम्मू कश्मीर सरकार ने आज कहा कि किसी भी गैर-पंजीकृत तीर्थयात्री को अमरनाथ और वैष्णोदेवी मंदिर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने यहां एक समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘चाहे अमरनाथजी हों या वैष्णोदेवीजी, हम प्रवेश अनियंत्रित नहीं होने देंगे। ताकि जो कुछ उत्तराखंड में हुआ, वह यहां नहीं हो। हम सभी जरूरी एहतियात बरत रहे हैं।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की परिस्थिति की तुलना कश्मीर में चल रही अमरनाथ यात्रा से नहीं की जा सकती क्योंकि यहां आने वाले यात्रियों की संख्या पर प्रभावी तरीके से नियंत्रण है। उन्होंने कहा, ‘उत्तराखंड में लोग जहां जाना चाहते थे, उन्हें वहां जाने की पूरी आजादी थी। यहां हमने एक प्रवेश नियंत्रण प्रणाली बनाई है और पहली बार हमने 15,000 गैर-पंजीकृत तीर्थयात्रियों को वापस भेज दिया है।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 3, 2013, 18:36