Last Updated: Sunday, July 28, 2013, 22:05

बेंगलुरु : समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी के समर्थन के बगैर केन्द्र में कोई सरकार नहीं बन सकेगी।
विभिन्न समारोहों में हिस्सा लेने यहां आए मुलायम ने बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘सपा के समर्थन के बिना केन्द्र में कोई सरकार नहीं बनेगी।’ वह भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। आडवाणी ने कहा था कि कांग्रेस नेतृत्व वाली संप्रग सरकार के भ्रष्टाचार और महंगाई पर काबू पाने में असफल रहने के कारण मुख्य विपक्षी दल के लिए बेहतर स्थिति बनी थी और देश की राजनीतिक अवस्था ऐसी थी जिसमें पार्टी ‘रिकार्ड तोड़ परिणाम’ प्राप्त कर सकती थी ।
उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा और अत्याचार तथा राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था के आरोपों पर मुलायम ने कहा कि सरकार द्वारा ‘उचित कदम’ उठाए जाने के कारण स्थितियां बेहतर हैं। मुलायम ने कहा, ‘यदि किसी घटना या अपराध के बाद सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, तो यह कहना उचित होगा कि कानून व्यवस्था बिगड़ रही है।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 28, 2013, 22:05