'बिना सुरक्षा के यात्रा करके दिखाएं ठाकरे' - Zee News हिंदी

'बिना सुरक्षा के यात्रा करके दिखाएं ठाकरे'




मुंबई : उत्तर भारतीयों पर अपनी टिप्पणी पर शिवसेना की निंदा के बाद कांग्रेस सांसद संजय निरुपम ने गुरुवार को ठाकरे परिवार के लोगों को सुरक्षा घेरे के बिना यात्रा करने की चुनौती दी।

 

संजय ने बिना नाम लिए उद्धव ठाकरे, उनके बेटे आदित्य और मनसे प्रमुख राज ठाकरे की ओर इशारा करते हुए कहा, मैं अपने खिलाफ बोलने वालों को चुनौती देता हूं। तीनों ठाकरे सुरक्षा घेरे के बिना यात्रा कर के दिखाएं। उन्होंने शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के खिलाफ कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा, मैं बालासाहब का सम्मान करता हूं, उनके लिए मेरे दिमाग में एक अलग जगह है।

 

गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर भारत के प्रवासी नागरिकों के खिलाफ उनकी टिप्पणी के बाद शिवसेना ने कहा था कि उन्हें मुंबई में रहने में परेशानी होगी। संजय ने कहा, मैंने कभी सुरक्षा घेरे की मांग नहीं की और मैंने पुलिस आयुक्त से अपनी सुरक्षा हटाने को कहा है।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 27, 2011, 21:23

comments powered by Disqus