`बिल के पास नहीं होने के पीछे केंद्र जिम्‍मेदार`

`बिल के पास नहीं होने के पीछे केंद्र जिम्‍मेदार`

`बिल के पास नहीं होने के पीछे केंद्र जिम्‍मेदार`ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने ज़ी न्‍यूज के साथ खास बातचीत में कहा है कि केंद्र सरकार ने ही प्रोन्नति में आरक्षण बिल पास नहीं करवाने के लिए नाटक किया। उन्होंने ज़ी न्यूज उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के संपादक वासिंद्र मिश्र से बातचीत मे कहा कि कहा कि अगर केंद्र सरकार चाहती तो यह बिल पास हो जाता और इसके लटकने की नौबत नहीं आती।

उन्होंने कहा कि 1955 से ही प्रमोशन में आरक्षण मिल रहा है और कई बार संवैधानिक संशोधन भी हुए हैं। 2006 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह बिल रुका था और न्‍यायिक समीक्षा के लिए कोशिश नहीं की गई।

मायावती ने कहा कि राज्य सभा में बिल को पास करवाने के लिए काफी संघर्ष किया और 19 दिसंबर को ही पारित हो सकता था बिल लेकिन सरकार की मंशा में दोष नजर आता है।

उन्होंने कहा कि अब स्‍पष्‍ट हो गया है कि कांग्रेस का दोहरा चरित्र है और इस मामले में बीजेपी ने भी दोहरा चरित्र दिखा दिया कांग्रेस एससी और एसटी कोटा की विरोधी है।

मायावती ने ज़ी न्यूज के साथ बातचीत में सवाल उठाया कि सपा ने मुस्लिमों के हितों के लिए क्‍या किया। इस बिल के खिलाफ आंदोलन को हवा देने के लिए सपा ने करोड़ों रुपये खर्च किए जबकि इस बिल को लेकर पूरे देश में कोई विरोध नहीं हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में किसी को बहुमत नहीं मिलेगा।

First Published: Friday, December 21, 2012, 18:13

comments powered by Disqus