Last Updated: Thursday, September 6, 2012, 12:33

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : ठाकरे परिवार के बिहार कनेक्शन (मूलत: जुड़ाव) पर सियासी घमासान छिड़ गया है। शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को बिहार से अपने परिवार के जुड़ाव को खारिज करते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है।
उद्धव ने कहा दिग्विजय सिंह का दिमाग खराब हो गया है। किताब में ठाकरे परिवार के बारे में कुछ भी नहीं है। इसमें मराठी समाज के बारे में जिक्र किया गया है। गौर हो कि दिग्विजय सिंह ने एक किताब का हवाला देते हुए कहा है कि ठाकरे परिवार का मगध (बिहार) से रिश्ता है। उन्होंने बाल ठाकरे के पिता की किताब का भी हवाला भी दिया।
गौर हो कि कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने इस बात का सबूत पेश किया है कि राज ठाकरे का परिवार बिहार से ताल्लुक रखता है। ठाकरे परिवार को बिहार से आया हुआ बताकर वह पहले ही सियासी माहौल गर्मा चुके हैं और अब उन्होंने अपनी बात साबित करने के लिए वह किताब सामने ला दी है जो खुद बीजेपी-शिवसेना के राज में छापी गई थी।
दिग्विजय ने कहा कि मनोहर जोशी के मुख्यमंत्री रहते हुए महाराष्ट्र सरकार ने प्रबोधंकर ठाकरे का समग्र वांग्मय कांड छापा था। प्रबोधंकर राज ठाकरे के दादा थे। इस किताब में ठाकरे परिवार के इतिहास के बारे में विस्तार से बताया गया है। उन्होंने दावा किया कि इस किताब के एक पेज पर लिखा है कि ठाकरे परिवार मगध यानी बिहार से भोपाल गया, वहां से चित्तौड़गढ़ और वहां से पुणे के मांधवगढ़ चला आया।
दिग्विजय ने कहा कि यह किताब मेरे पास पहले से थी। इसी किताब के आधार पर मैंने कहा था कि ठाकरे का पूरा परिवार बिहार से है। दिग्विजय ने इस किताब का खुलासा करते हुए राज ठाकरे को नसीहत दी कि उन्हें अपने बिहार से होने पर गर्व करना चाहिए और नफरत की बजाय सौहार्द फैलाना चाहिए।
First Published: Thursday, September 6, 2012, 12:33