बिहार को विशेष दर्जा हमारी भी मांग: बीजेपी

बिहार को विशेष दर्जा हमारी भी मांग: बीजेपी

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार में जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) के साथ गठबंधन में दरार की खबरों को खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि उसकी भी बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग है। भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा कि बिहार विशेष दर्जे की हैसियत का अधिकार रखता है। जितनी जल्दी यह दर्जा उसे मिलेगा उतना ही अच्छा रहेगा।

पार्टी के एक अन्य नेता रवि शंकर प्रसाद ने भी कहा कि बिहार को विशेष दर्जा दिए जाने की मांग का पार्टी सिद्धांतत: समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि जद-यू कांग्रेस का कतई समर्थन नहीं करेगी। एक टीवी चैनल से प्रसाद ने कहा कि जद-यू का कांग्रेस विरोधी रुख जग जाहिर है।

खबरों के मुताबिक, कांग्रेस-नीत केंद्र सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मांग पर विचार कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 26, 2013, 21:34

comments powered by Disqus