Last Updated: Thursday, July 25, 2013, 08:38

वाशिंगटन: भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाने की स्थिति में उनकी पार्टी के लिए चुनाव बाद गठबंधन का विकल्प खुला हुआ है।
सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में 24 दलों की गठबंधन सरकार के सफलतापूर्वक चलने का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा का पहला लक्ष्य अपने बूते 272 के आंकड़े तक पहुंचना है। अगर भाजपा इस जादुई आंकड़े तक नहीं पहुंच पाती है तो चुनाव बाद गठबंधन करने का विकल्प खुला हुआ है। उन्होंने कहा कि गठबंधन के लिए सहयोगियों की कोई कमी नहीं होगी। हमारा अतीत में चुनाव बाद गठबंधन हुआ है और भविष्य में भी होगा। सिंह ने कहा कि भाजपा में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर कोई समस्या नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि सत्ता मे काबिज कांग्रेस को अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान करना चाहिए। भाजपा को आर्थिक सुधारों की समर्थक पार्टी करार देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के सुधारों के खिलाफ होने की धारणा सही नहीं है। उन्होंने कहा के भाजपा के सत्ता में आने पर विदेश नीति में बुनियादी बदलाव होगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 25, 2013, 08:38