बीजेपी के लिए फ्लॉप होगा ‘मोदी फैक्टर’: मायावती

बीजेपी के लिए फ्लॉप होगा ‘मोदी फैक्टर’: मायावती

बीजेपी के लिए फ्लॉप होगा ‘मोदी फैक्टर’: मायावतीलखनऊ: लोकसभा चुनाव के चौंकाने वाले नतीजे होने का अनुमान व्यक्त करते हुए बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिये ‘मोदी फैक्टर’ किसी काम नहीं आएगा।

मायावती ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल पर कहा ‘‘मैं कोई ज्योतिषि नहीं हूं, इसलिये यह नहीं बता सकती कि बसपा आगामी लोकसभा चुनाव में कितनी सीटें जीतेगी, लेकिन मेरी पार्टी महसूस करती है कि चुनाव के नतीजे अच्छे और चौंकाने वाले होंगे।’’ तीसरे मोर्चे की सम्भावना के बारे पूछे गये सवाल पर उन्होंने यह कहते हुए कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया कि फिलहाल इस सवाल का कोई मतलब नहीं है क्योंकि ना तो चुनावों की घोषणा हुई है और ना ही नतीजों का एलान हुआ है।

भाजपा द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने की कथित तैयारियों के बारे में बसपा प्रमुख ने कहा कि ‘मोदी फैक्टर’ अब तक कोई कमाल नहीं दिखा सका है और उनका मानना है कि आगे भी वह भाजपा के किसी काम नहीं आएगा।

कांग्रेस के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा की मांग सम्बन्धी सवालों पर मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी केन्द्र में सत्तारूढ़ कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की साझीदार नहीं है बल्कि उसे बाहर से समर्थन दे रही है। ऐसे में यह सवाल उन्हीं लोगों से पूछा जाना चाहिये जो सरकार में शामिल हैं। (एजेंसी)


First Published: Thursday, April 18, 2013, 15:23

comments powered by Disqus