Last Updated: Tuesday, September 4, 2012, 15:32
नई दिल्ली: कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित अनियमितता को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग कर रही विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हंगामे के कारण मंगलवार को भी लोकसभा जहां दिनभर के लिए तो राज्य सभा की कार्यवाही चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। हंगामे के कारण लगातार दसवें दिन भी संसद की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ती दिख रही है। दो बार कार्यवाही स्थगित होने के बाद बाद राज्यसभा की बैठक दो बजे दोबारा शुरू हुई तो स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने सदन में एम्स विधेयक प्रस्तुत किया लेकिन भाजपा के हंगामे के कारण कार्यवाही बाधित हुई।
उप सभापति पी.जे. कुरियन का सदस्यों को शांत कराने का प्रयास व्यर्थ हो गया और सदन चार बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा। छह शहरों में एम्स जैसे चिकित्सा संस्थान की स्थापना से सम्बंधित यह विधेयक पहले ही लोकसभा में पारित हो चुका है।
इससे पहले लोकसभा की दोबारा बैठक 12 से शुरू हुई लेकिन विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण पीठासीन अधिकारी एवं कांग्रेसी सांसद पी.सी. चाको ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दिया।
भाजपा सदस्यों ने सीएजी की रिपोर्ट के आधार पर प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए हंगामा जारी रखा।
इस बीच, हंगामे को नजरअंदाज करते हुए चाको ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेज, बेंगलुरू, विधेयक 2012 पारित कर दिया। इसके साथ ही इस विधेयक को दोनों सदनों से मंजूरी मिल गई, क्योंकि उच्च सदन इसे पहले ही पारित कर चुका है।
लोकसभा में भाजपा के सांसदों के साथ-साथ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के सांसद भी नारेबाजी करते नजर आए। उनका विरोध श्रीलंका के राष्ट्रपति की आगामी भारत यात्रा को लेकर था।
श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे एक बौद्ध समारोह में भाग लेने के लिए 21 सितम्बर को भारत आ रहे हैं। लेकिन एआईएडीएमके ने इसका विरोध किया है। लोकसभा में उसके सांसदों ने हाथों में इश्तेहार ले रखा था, जिस पर लिखा था, "राजपक्षे को मध्य प्रदेश में 21 सितम्बर को होने वोल बौद्ध समारोह में भाग न लेने दिया जाए।"
बढ़ते हंगामे को देखते हुए लोकसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं, राज्यसभा में सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित की गई है। संसद का मानसून सत्र सात सितम्बर को समाप्त होने वाला है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 4, 2012, 15:32