बीजेपी के स्‍टार प्रचारक सूची में वाजपेयी भी - Zee News हिंदी

बीजेपी के स्‍टार प्रचारक सूची में वाजपेयी भी



 

नई दिल्ली : पिछले दो साल से गंभीर रूप से अस्वस्थ चल रहे पार्टी के शीर्ष नेता अटल बिहारी के नाम को भाजपा ने अगले माह उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के प्रचारकों की अपनी टीम में शामिल किया है।

 

इसके अलावा सहयोगी दल जदयू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सख्त आपत्ति के कारण वहां के विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा की ओर से चुनाव प्रचार नहीं कर पाने वाले गुजरात के विवादास्पद मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को इन पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा के चुनाव प्रचार में स्टार प्रचारकों में रखा गया है।

 

भाजपा इन राज्यों के अपने स्टार चुनाव प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को भेज रही है। हर पार्टी को अपने स्टार प्रचारकों की सूची आयोग को दिया जाना अनिवार्य है। इस सूची में वाजपेयी का नाम सबसे उपर है, हालांकि खराब स्वास्थ्य के कारण पार्टी के यह दिग्गज नेता सक्रिय राजनीति से दूर हैं। सूची में मोदी का नाम आने से इन अटकलों पर विराम सा लग गया है कि गुजरात के मुख्यमंत्री शायद इन विधानसभा चुनावों में पार्टी की ओर से प्रचार नहीं करें। कहा जा रहा है कि वह आर एस एस नेता संजय जोशी को पार्टी में दोबारा लिए जाने से नारज हैं और संभवत: इसी कारण वह भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी नहीं आए थे।

 

स्टार प्रचारकों की इस सूची में लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली और मुरली मनोहर जोशी के नाम भी शामिल हैं, जबकि ऐसी खबरें हैं कि ये सब नेता शायद पार्टी के दागी उम्मीदवारों साक्षी महाराज, छत्तरपाल सिंह, बादशाह सिंह और दद्दन मिश्र आदि के चुनाव क्षेत्रों में नहीं जाएंगे।

 

कहा जाता है कि इन केंद्रीय नेताओं को मायावती सरकार से बख्रास्त बाबू सिंह कुशवाहा को पार्टी में लिए जाने पर आपत्ति है और इन्होंने पार्टी से कहा है कि वे दागी उम्मीदवारों के क्षेत्रों में प्रचार करने नहीं जाएंगे।

(एजेंसी)

First Published: Monday, January 9, 2012, 19:31

comments powered by Disqus