बीजेपी कोर कमेटी की अहम बैठक आज

बीजेपी कोर कमेटी की अहम बैठक आज

ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की कोर कमेटी की अहम बैठक मंगलवार शाम पांज बजे होगी। बैठक में गडकरी के मुद्दों को लेकर आगे की रणनीति की चर्चा होगी। वहीं, राम जेठमलानी के बयानों को लेकर भी चर्चा की जाएगी। बैठक के बाद लिखित बयान जारी किया जाएगा। इन हालातों ऐसा लग रहा है कि गडकरी अपने घर (पार्टी) में ही घिर गए हैं।

उधर, गडकरी ने आज दो बार पार्टी की वरिष्‍ठ नेता सुषमा स्‍वराज से मुलाकात की। इस बीच, बीजेपी के नेताओं के बीच बैठकों का दौर जारी है। वहीं, भाजपा नेता सुशील मोदी ने गडकरी का समर्थन करते हुए कहा है कि राज जेठमलानी और महेश जेठमलानी बीजेपी में बाहर से आए नेता हैं।

गौर हो कि राम जेठमलानी ने आज पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उम्‍मीद थी कि गडकरी खुद इस्‍तीफा दे देंगे, लेकिन गडकरी को अब देशहित, पार्टी हित में इस्‍तीफा दे देना चाहिए। वैसे ही पार्टी की छवि काफी खराब हो चुकी है और काफी नुकसान हो चुका है। जब गडकरी के खिलाफ चल रही है तो ऐसे में उन्‍हें पार्टी अध्‍यक्ष पद से तुरंत इस्‍तीफा दे देना चाहिए।

जेठमलानी ने दावा किया कि गडकरी के इस्तीफे पर जसवंत सिंह, यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा उनके साथ हैं। उन्‍होंने कहा कि खुलेआम यह मांग करने के लिए निष्कासित किए जाने पर वह खुश होंगे। उधर, बीजेपी के कई नेताओं की आपस में मुलाकात हुई। गडकरी ने भी सुषमा स्‍वराज और अरुण जेटली से मुलाकात की। वहीं, आरएसएस के विचारक एस. गुरुमूर्ति ने लालकृष्‍ण आडवाणी से मुलाकात की।

First Published: Tuesday, November 6, 2012, 14:23

comments powered by Disqus