Last Updated: Friday, February 22, 2013, 09:40

हैदराबाद: भारतीय जनता पार्टी ने हैदराबाद में गुरुवार देर शाम हुए दो बम विस्फोटों के विरोध में शुक्रवार को आंध्र प्रदेश बंद का आह्वान किया है। विस्फोटों में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक घायल हो गए। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने राज्य के सभी लोगों से अपील की है कि वे विस्फोटों के विरोध में अपनी इच्छा से बंद में शामिल हों और पीड़ित परिवारों के प्रति सहानुभूति जताएं।
रेड्डी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से चेतावनी मिलने के बाद भी राज्य सरकार विस्फोटों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने में विफल रही। उन्होंने सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ सख्ती से निपटने की मांग की।
आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को भाजपा के बंद और जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस ने हैदराबाद तथा अन्य शहरों में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 22, 2013, 09:40