Last Updated: Tuesday, August 16, 2011, 05:25

बीजेपी ने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे और उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि सरकार ने जो किया है उसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा.
बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह खेदजनक और निंदनीय है. सरकार उन सब लोगों को दबाने की कोशिश कर रही है जो भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं.
मंगलवार की सुबह अन्ना हजारे और उनके सहयोगियों अरविंद केजरीवाल और पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी को उनके 250 समर्थकों के साथ हिरासत में ले लिया गया.
उन्होंने कहा कि सरकार पिछले घटनाक्रमों से कुछ सीख नहीं रही है. देश की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी. उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
First Published: Tuesday, August 16, 2011, 10:55