बीजेपी ने नकद हस्तांतरण योजना का विरोध किया

बीजेपी ने नकद हस्तांतरण योजना का विरोध किया

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के नेताओं ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त वीएस सम्पत से मिलकर केंद्र सरकार द्वारा सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सीधे नकद हस्तांतरण का विरोध किया और कहा कि यह घोषणा आगामी चुनावों में मतदाताओं को प्रभावित कर सकती है। भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि चुनाव की तिथियां निर्धारित होने के बाद सरकार को ऐसी घोषणाएं नहीं करनी चाहिए।

आडवाणी ने कहा कि सीधे नकद हस्तांतरण की घोषणा हुई है। जिन राज्यों में में चुनाव प्रस्तावित हैं उन्हें इससे दूर रखना चाहिए था। वे आचार संहिता के तहत ऐसा नहीं कर सकते थे।

हिमाचल प्रदेश में नवम्बर में विधान सभा चुनावों के लिए मतदान हो चुके हैं जबकि गुजरात में विधान सभा चुनाव के लिए अभी मतदान होना है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 30, 2012, 16:24

comments powered by Disqus