बीजेपी पर पीएम का हमला, कहा-चुनाव में फिर होगी एनडीए की हार-BJP fielded ‘Iron Man’ in 2009 elections and lost: PM

बीजेपी पर पीएम का हमला, कहा-चुनाव में फिर होगी एनडीए की हार

बीजेपी पर पीएम का हमला, कहा-चुनाव में फिर होगी एनडीए की हारज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ अपशब्दों के लिए विपक्षी पार्टी बीजेपी की कड़ी निंदा की है। उन्होंने लोकसभा में बुधवार को बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा वर्ष 2004 के आम चुनाव में बीजेपी की इंडिया शाइनिंग कंपेन की धज्जियां उड़ गई थी। उन्होंने अपशब्दों पर बीजेपी को घेरते हुए कहा कि बीजेपी का रवैया अगर अब भी यहीं रहा तो उसे फिर लोकसभा चुनाव में हार का सामना कर पड़ सकता है। उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी पर चुटकी ली और कहा कि बीजेपी ने 2009 में आयरन मैन को उतारा था और खो दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में आर्थिक मंदी ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी। पीएम ने कहा कि भारत को निवेश की जरूरत है और उसके बढ़ावा देने के लिए वह काम करते रहेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास को बढ़ावा देने के लिए और कोशिशों की जरूरत है। पीएम ने कहा कि देश फिर से 8 फीसदी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। पीएम ने कृषि विकास दर 1.8 फीसदी से ज्यादा रहने की उम्मीद जताई। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में चालू खाता घाटा काफी ज्यादा है।

दिल्ली में सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद देश भर में उपजे रोष के परिप्रेक्ष्य में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस संबंध में उन्होंने सरकार की ओर से किये गये उपाय गिनाये। सिंह ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के जवाब के दौरान कहा कि देश में महिलाओं की स्थिति में वास्तविक और प्रभावशाली बदलाव तभी आ सकता है जब हमारे सामाजिक मूल्यों में परिवर्तन हो। प्रधानमंत्री ने 1000 करोड रूपये के निर्भया फंड और चौबीसों घंटे चलने वाली हेल्पलाइनों सहित सरकार की ओर से उठाये गये कदमों का उल्लेख किया। सिंह ने कहा कि महिला कल्याण के लिए राष्ट्रीय मिशन चलाया जाएगा। महिला अधिकारिता के लिए हर जिले में नयी व्यापक योजना शुरू की जाएगी।

राज्यों के बीच जल विवादों के बीच जल प्रबंधन को बडी चुनौती मानते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि इस दिशा में सरकार जल्द ही कानून बनाएगी। सिंह ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के जवाब के दौरान कहा कि राज्यों के बीच नदियों के जल बंटवारा राष्ट्रीय समस्या है। उम्मीद है कि देश इस समस्या को सौहार्द्रपूर्ण ढंग से निपटाने के महत्व को समझेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि संप्रग सरकार मानती है कि जल संसाधन स्रोत चुनौती पेश कर रहे हैं। हमने तय किया है कि सिंचाई के साधन बढाये जाएंगे। पेयजल और उद्योगों को भी बेहतर जल प्रबंधन मुहैया कराना भी एक समस्या है। नये कानूनों के तहत इन सभी बातों को शामिल कर समाधान निकाला जाएगा।

पाकिस्तान के साथ संबंधों को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के साथ भारत का द्विपक्षीय सहयोग है। दोनों देशों की जनता के बीच परस्पर संपर्क बढा है। व्यापार और जनता के बीच आपसी संबंध बढा है लेकिन पिछले दिनों नियंत्रण रेखा पर जिस तरह दो भारतीय जवानों की हत्या की गयी, इससे द्विपक्षीय संबंधों पर बुरा असर पडा है।

चीन द्वारा ब्रहमपुत्र नदी पर बांध बनाने की खबरों के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि हाल की रपट के मुताबिक वह एक नदी परियोजना है, जिसके तहत जल भंडारण नहीं होगा।

First Published: Wednesday, March 6, 2013, 18:57

comments powered by Disqus