Last Updated: Monday, July 8, 2013, 11:56
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की संसदीय बोर्ड की बैठक सोमवार को शुरू हो गई। मिशन 2014 के तहत इस बैठक में कुछ बड़ी घोषनाएं होने की संभावना है। बीजेपी प्रचार कमेटी के प्रमुख नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंच चुक हैं। गौर हो कि चार जुलाई को हुई पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में कोई बड़ा निर्णय सामने नहीं आया था।
सूत्रों के अनुसार, आज की बैठक में उन नामों की घोषणाएं होने की संभावना है, जो आम चुनाव के मद्देनजर मोदी के नेतृत्व में गठित टीम में काम करेंगे। दिल्ली में आज भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली आदि मौजूद हैं। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति पर चर्चा होने की उम्मीद है। साथ ही, मोदी के नेतृत्व में नई टीम के गठन पर भी मंथन होगा।
पिछले हफ्ते बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में आडवाणी और मोदी दोनों शामिल थे। ये दूसरा मौका है जब दोनों नेता बैठक में शामिल हो रहे हैं। गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी को चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाने के विरोध पर आडवाणी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन संघ के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया था।
First Published: Monday, July 8, 2013, 11:56