`बीजेपी पीएम कैंडिडेट की घोषणा 2014 से पहले नहीं`-BJP won`t name PM candidate before 2014 polls: Sources

`बीजेपी पीएम कैंडिडेट की घोषणा 2014 से पहले नहीं`

`बीजेपी पीएम कैंडिडेट की घोषणा 2014 से पहले नहीं`ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को घोषित करने के मूड में फिलहाल नहीं दिखती। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी 2014 से पहले अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं करेगी।

माना जा रहा है कि बीजेपी चुनाव से पहले ऐसा नहीं चाहती कि किसी भी तरह का एनडीए एलायंस में कोई दरार हो। इसलिए पार्टी इस मुद्दे को फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल देने में ही ठीक समझती है। इसी मुद्दे को लेकर एनडीए की बैठक 20 अप्रैल को लालकृष्ण आडवाणी के घर पर होगी।

इस बीच जनता दल यूनाइटेड के बाद राजग के एक और घटक शिवसेना ने बुधवार को भाजपा के लिए यह कहकर मुश्किल खड़ी कर दी कि अगले लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के लिए प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा, भाजपा घोषित करे। जनता दल यूनाइटेड के नेता लंबे अरसे से यह मांग करते रहे हैं कि बीजेपी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा कर देनी चाहिए।

First Published: Wednesday, April 17, 2013, 15:52

comments powered by Disqus