Last Updated: Monday, July 9, 2012, 20:32

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय परिसर में लव जेहाद के खिलाफ एक चेतावनी पोस्टर लगाए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
इस पोस्टर में हिंदू लड़कियों को मुस्लिम लड़कों के खिलाफ चेताया गया है। पोस्टर में हिंदुओं से लव जेहाद के खिलाफ जागरूक होने की अपील की गई है। उनसे अपने धर्म व अपनी बहू-बेटियों की रक्षा के लिए सतर्क रहने को कहा गया है।
इस पोस्टर में अभिनेता आमिर खान और सैफ अली खान का उदाहरण देते हुए बताया गया है कि किस तरह मुस्लिम युवक हिंदू लड़कियों से शादी कर उन्हें छोड़ देते हैं।
हालांकि अब इस पोस्टर को भाजपा मुख्यालय से हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि भाजपा मुख्यालय में इस पोस्टर को कंट्टरपंथी हिंदूवादी संगठन भगत सिंह क्रांति सेना की ओर से लगाया गया था। हालांकि इस पोस्टर में जिस संगठन का प्रचार किया गया है उसका नाम है विरोधी लव जेहाद फ्रंट।
भगत सिंह क्रांति सेना वही संगठन है, जिसने कुछ दिनों पहले कश्मीर मुद्दे पर विवादास्पद बयान दिए जाने पर टीम अन्ना के सदस्य प्रशांत भूषण पर हमला किया था।
इस पोस्टर पर मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी भी दिया गया है।
First Published: Monday, July 9, 2012, 20:32