Last Updated: Friday, April 5, 2013, 15:39

नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोलते हुए शुक्रवार को कहा कि इस पार्टी में प्रधानमंत्री पद के कई तरह के उम्मीदवार हैं। इनमें कोई प्रधानमंत्री बनने की प्रतीक्षा में है तो कोई इसके सपने पाले हुए है और कोई इस होड़ में शामिल न हो पाने से खिन्न है। तिवारी का यह बयान भाजपा नेता अरुण जेटली की उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में सत्ता के दो केंद्र जैसे मॉडल पर हमला किया और कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह देश की समस्याओं से वाकिफ होने के बावजूद कार्रवाई कर पाने में अक्षम हैं।
तिवारी ने कहा कि वह इस टिप्पणी से चकित हैं। उन्होंने इसे विरोधाभासी बताया। उन्होंने कहा,"भाजपा का कोई नेता जब सत्ता के दो केंद्र की बात कहता है, तो मुझे हंसी आती है या रोने जैसा लगता है।"
उन्होंने कहा कि सत्ता में विभाजन की बात कौन करता है। यदि आप भाजपा में देखें तो पाएंगे कि पार्टी में कोई प्रधानमंत्री बनने की प्रतीक्षा कर रहा है, कोई इसके सपने देख रहा है तो कोई इसकी दावेदारी न मिल पाने से निराश है। भाजपा में व्याप्त इस तरह की प्रवृत्ति पार्टी में कलह को जाहिर करती है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 5, 2013, 15:39