बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक आज, मोदी की नई टीम का ऐलान संभव । Narendra Modi to attend BJP Parliamentary Board Meeting today

बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक आज, मोदी की नई टीम का ऐलान संभव

बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक आज, मोदी की नई टीम का ऐलान संभव ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की संसदीय बोर्ड की अहम बैठक गुरुवार को बीजेपी मुख्यालय में दोपहर बाद होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज की बैठक में कई अहम फैसले हो सकते हैं। साथ ही, प्रचार समिति को लेकर मोदी की नई टीम का ऐलान भी हो सकता है।

जानकारी के अनुसार, बीजेपी अपने चुनावी एजेंडे (मिशन 2014) के अलावा चुनावी समितियों को भी अंतिम रुप भी दे सकती है। इस बैठक से ठीक पहले सर संघचालक मोहन भागवत भी दिल्ली पहुंचे हैं। उनके आगमन के बाद बीजेपी के भीतर संसदीय बोर्ड के एजेंडे को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।

उधर, बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के घर पार्टी के आला नेताओं का जमावड़ा बना रहा। पार्टी की चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी संसदीय बोर्ड की बैठक से एक दिन पहले एकता का संदेश देने राजनाथ सिंह के घर जा पहुंचे और चुनावी रणनीति पर विचार विमर्श किया।

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान से जुड़े काम के बंटवारे और उन मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बुधवार रात यहां पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से भेंट की जिन पर पार्टी कांग्रेस से टक्कर लेगी। इस बैठक में राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली भी मौजूद थे। मोदी की सिंह और जेटली से ऐसे समय में बैठक हुई है जब महज एक दिन पहले मुख्यमंत्री नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक सेवक के प्रमुख मोहन भागवत से मिले थे। भाजपा अपने संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद आज अपने महासचिवों एवं अन्य पदाधिकारियों के लिए जिम्मेदारियों के बंटवारे की घोषणा कर सकती है। पार्टी की सर्वोच्च निर्णय नियंता इकाई संसदीय बोर्ड पांच अगस्त से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र में भाजपा की रणनीति पर भी चर्चा करेगा। खाद्य सुरक्षा अध्यादेश और अर्थव्यवस्था ऐसे प्रमुख मुद्दे हैं जिसे भाजपा सत्र में जोरशोर से उठाने का मन बना रही है।

First Published: Thursday, July 18, 2013, 10:29

comments powered by Disqus