`बीजेपी सत्ता में आएगी तब तो PM बनेंगे मोदी`

`बीजेपी सत्ता में आएगी तब तो PM बनेंगे मोदी`

`बीजेपी सत्ता में आएगी तब तो PM बनेंगे मोदी`नई दिल्ली: कांग्रेस ने अगले लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उममीदवार के रूप में पेश किये जाने की मांग संबंधी यशवंत सिन्हा की टिप्पणी को खारिज करते हुए कहा कि ऐसी स्थिति नहीं आयेगी क्योंकि विपक्षी पार्टी के सत्ता में आने की दूर दूर तक कोई उम्मीद नहीं है ।

पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह भाजपा का अंदरूनी मामला है कि वह किसे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये । लेकिन उनकी पार्टी से कोई प्रधानमंत्री तब बनेगा जब भाजपा को संसद में बहुमत मिलेगा और इसकी संभावना दूर दूर तक नजर नहीं आती ।

भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने दावा किया कि संगठन के कार्यकर्ता और देश की जनता दोनों नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री को पार्टी के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिए।

नए अध्यक्ष राजनाथ सिंह और गुजरात के मुख्यमंत्री के बीच अतरंग मुलाकात के दूसरे दिन सिन्हा ने यहां मोदी की पैरवी करते हुए दावा किया कि मोदी को अगर पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया जाता है तो उससे 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को बड़ा चुनावी लाभ मिलेगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 28, 2013, 21:08

comments powered by Disqus