बीटिंग रिट्रीट में जगमगाया राष्ट्रपति भवन - Zee News हिंदी

बीटिंग रिट्रीट में जगमगाया राष्ट्रपति भवन



नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस समारोहों के समापन के तौर पर बीटिंग र्रिटीट में रविवार को यहां रायसीना हिल्स जगमगा उठा और सैन्य बैंड की धुनों से गुंजायमान हो गया।

 

ऐतिहासिक विजय चौक पर आयोजित समारोह में ‘वंदेमातरम’ को पश्चिमी और भारतीय शास्त्रीय शैली के मिश्रण के रूप में ‘रेनेसां’ शीषर्क से प्रस्तुत किया गया, जो विशेष आकषर्ण रहा। इस बार आयोजन में तबला और शहनाई की प्रस्तुति पहली बार की गयी।

 

समारोह में तीनों सशस्त्र सेवाओं के 35 बैंडों ने रंगीन परिधानों में इकबाल के गीत ‘सारे जहां से अच्छा’ जैसी धुनों को प्रस्तुत किया। इस बार 27 में से 14 धुनें भारतीय संगीतज्ञों की तैयार की हुई थीं।

 

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बीटिंग र्रिटीट समारोह में मौजूद रहे और सैन्य बैंडों, पाइपों तथा ड्रमों के साथ नौसेना एवं वायुसेना के बैंडों की धुनों का आनंद उठाया।
इस दौरान संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी, मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल, रक्षा राज्यमंत्री एम पल्लम राजू और योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया आदि भी उपस्थित थे।

 

समारोह की मुख्य अतिथि सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल रहीं। राष्ट्रपति भवन से विजय चौक पर राष्ट्रपति की अगवानी 14 तुरही वादक, 32 बिगुल वादक और 14 इको बगलर्स की धुनों के साथ हुई, जिन्होंने राष्ट्रगान के साथ कैप्टन महेंद्र दास द्वारा संगीतबद्ध धुन ‘परमेश्वर’ की प्रस्तुति दी।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 29, 2012, 21:17

comments powered by Disqus