Last Updated: Sunday, November 4, 2012, 17:20

मुंबई : मुंबई आतंकी हमले के दोषी मोहम्मद अजमल आमिर कसाब बुखार से पीड़ित है और यहां पर उच्च सुरक्षा वाले आर्थर रोड जेल में उसका उपचार हो रहा है।
पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया,‘पिछले कुछ दिनों से कसाब के बुखार का इलाज हो रहा है। संदेह है कि कैदी डेंगू से जूझ रहा है। जेजे हॉस्पिटल के डॉक्टरों की एक टीम ने उसकी तीन बार जांच की लेकिन परिणाम नेगेटिव आया है।’
अधिकारी ने कहा,‘डॉक्टर कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहते। कसाब पर नजर रखी जा रही है और उपचार का असर हो रहा है।’ गिरफ्तार किए जाने के बाद से पाकिस्तानी आतंकवादी को वर्तमान में जेल में एक बम प्रूफ, अंडाकार प्रकोष्ठ में रखा गया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 4, 2012, 17:15