'बुधवार से संसद सामान्य रूप से चलेगी' - Zee News हिंदी

'बुधवार से संसद सामान्य रूप से चलेगी'



दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र का लगभग आधा समय बर्बाद हो जाने के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को उम्मीद जताई कि चार दिनों की छुट्टी के बाद बुधवार को दोनों सदन सामान्य रूप से कामकाज करेंगे।

 

दिल्ली में नौसेना दिवस के जलपान कार्यक्रम में संवाददाताओं ने जब उनसे पूछा कि क्या बुधवार को संसद सामान्य रूप से काम करेगी तो उन्होंने कहा, उम्मीद है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने शनिवार को आश्चर्यजनक रूप से घोषणा की थी कि खुदरा क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश को फिलहाल स्थगित किया जा रहा है। उन्होंने वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी से टेलीफोन पर बातचीत करने के बाद सरकार के इस निर्णय की घोषणा की।  (एजेंसी)

First Published: Monday, December 5, 2011, 08:41

comments powered by Disqus