बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए सरकार बनाएगी निगम

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए सरकार बनाएगी निगम

नई दिल्ली: महत्वाकांक्षी हाई स्पीड कोरिडोर परियोजना में तेजी लाने के उद्देश्य से सरकार ने एक निगम की स्थापना करने का निर्णय किया है जो विशेष तौर पर निविदा प्रक्रिया और इसे लागू करने जैसे पहलुओं को देखेगी।

रेलवे के सूत्रों ने कहा कि जल्द ही नेशनल हाई स्पीड रेल कारपोरेशन (एनएचएसआरसी) की स्थापना की जाएगी और इसका जोर निविदा आमंत्रित करने, व्यवहार्यता पूर्व अध्ययन और ठेके देने सहित बुलेट ट्रेन परियोजना को लागू करने पर होगा।

उन्होंने कहा कि निगम में चार सदस्य होंगे जो रेलवे के अधिकारी होंगे। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, आगामी 8 हाई स्पीड रेल कोरिडोर में से मुंबई-अहमदाबाद को प्राथमिकता में उपर रखा जाएगा।

मुंबई.अहमदाबाद के बीच 492 किलोमीटर लंबे मार्ग पर 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पहली बुलेट ट्रेन दौड़ेगी जिससे दोनों शहरों के बीच दूरी महज ढाई घंटे में तय की जा सकेगी। अभी इस रूट पर सबसे तेज गति से दौड़ने वाली ट्रेन दूरंतो है जो 7 घंटे में यह दूरी तय करती है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 29, 2012, 12:44

comments powered by Disqus