Last Updated: Thursday, February 2, 2012, 06:36
ज़ी न्यूज ब्यूरोगुड़गांव : समाजसेवी अन्ना हजारे को संभवत: आज मेदांता अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। वे रविवार से गुड़गांव के इस अस्पताल में भर्ती हैं। खबर है कि अन्ना यहां से सीधे बेंगलुरु जाएंगे जहां वे 'जिंदल नेचर केयर इंस्टीट्यूट' के नेचुरोपैथी सेंटर में कुछ दिनों तक स्वास्थ्य लाभ करेंगे।
मेदांता अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, अन्ना की तबीयत में पहले से काफी सुधार हुआ है। गौरतलब है कि दिसंबर से ही अन्ना हजारे की तबीयत खराब चल रही है। पहले उनका इलाज पुणे के संचेती अस्पताल में किया गया था, लेकिन उम्मीद के अनुकूल सुधार नहीं होने की वजह से अन्ना को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया।
First Published: Thursday, February 2, 2012, 12:06