Last Updated: Friday, April 19, 2013, 08:48

चेन्नई : तमिलनाडु पुलिस ने गुरुवार को कहा कि बेंगलूर में हुए बम धमाके के सिलसिले में दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है ।
हालांकि, पुलिस सूत्रों ने इस बाबत और जानकारी देने से इंकार कर दिया और न ही हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान बतायी । बहरहाल पुलिस ने कहा कि जांच जारी है और एनआईए राज्य पुलिस के संपर्क में है ।
बेंगलूर में बुधवार को भाजपा दफ्तर से कुछ ही दूरी पर हुए बम धमाके में 11 पुलिसकर्मियों सहित 16 लोग जख्मी हो गए थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 19, 2013, 08:48