बेंगलुरू ब्लास्ट: गृह मंत्रालय ने भेजी NIA टीम

बेंगलुरू ब्लास्ट: गृह मंत्रालय ने भेजी NIA टीम

बेंगलुरू ब्लास्ट: गृह मंत्रालय ने भेजी NIA टीमनई दिल्ली : केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने बेंगलूरू विस्फोट स्थल पर एनआईए की एक टीम भेजी । मंत्रालय ने कर्नाटक सरकार को उसकी जांच में हर किस्म की मदद की पेशकश की है ।

गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि बेंगलूर में जिस जगह विस्फोट हुआ, वहां एनआईए यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एक टीम पहुंच रही है । हम कर्नाटक सरकार के लगातार संपर्क में हैं और हर किस्म की मदद को तैयार हैं ।

सिंह ने कहा कि अब तक स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट किस प्रकृति का था और उसमें किस तरह की सामग्री का प्रयोग किया गया । जांचकर्ता सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं । उन्होंने जनता से अपील की कि वह शांत रहे और अफवाहों पर ध्यान न दे ।

बोस्टन में सोमवार को हुए विस्फोट के बारे में सिंह ने कहा कि आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय अवधारणा है और इस खतरे से निपटने के लिए सभी को एकजुट होना चाहिए । उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को मिलजुलकर देशहित में काम करना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 17, 2013, 13:55

comments powered by Disqus