बेजा आरोप न लगाएं अग्निवेश : टीम अन्‍ना - Zee News हिंदी

बेजा आरोप न लगाएं अग्निवेश : टीम अन्‍ना

 

नई दिल्ली : अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान मिली दानराशि को अरविंद केजरीवाल द्वारा इस्तेमाल के लिए निकाल लेने के स्वामी अग्निवेश के आरोपों का रविवार को टीम अन्‍ना ने खंडन किया। अन्‍ना के साथियों ने कहा कि आंदोलन में पारदर्शिता है और हो सकता है कि अग्निवेश नाराजगी के चलते इस तरह के आरोप लगा रहे हों।
टीम अन्‍ना ने कहा कि जनलोकपाल आंदोलन के लिए बतौर सचिवालय काम कर रहे संगठन ‘पब्लिक कॉज रिसर्च फाउंडेशन’की ओर से आमदनी और खर्च का ब्यौरा इस महीने के अंत तक जारी कर दिया जाएगा।

 

अन्‍ना के साथी मनीष सिसौदिया के अनुसार, ‘हमारी आय और खर्च का ब्‍यौरा पहले से वेबसाइट पर है। हमने पिछले छह महीने का विशेष ऑडिट कराया है, जिसके विवरण इस महीने के अंत तक वेबसाइट पर डाल दिए जाऐंगे।‘ अग्निवेश के बारे में उन्होंने कहा कि हमारी स्वामी अग्निवेश से कोई लड़ाई नहीं है। हो सकता है कि वह नाराजगी के चलते ऐसा कह रहे हों। बड़े जो कुछ कहें, उसका पलटवार करना हमारी परंपरा नहीं है। वह अच्छे व्यक्ति हैं और हम उनका सम्मान करते हैं।

 

सिसौदिया ने कहा कि हमने रालेगण सिद्धी में हुई कोर समिति की बैठक में मौजूद सभी सदस्यों से पीसीआरएफ का ट्रस्टी बनने को कहा था। रामलीला मैदान पर अन्‍ना के अनशन के दौरान ही घोषणा कर दी गई थी कि दानराशि पीसीआरएफ के नाम से ही एकत्रित की जाएगी।

 

अग्निवेश का आरोप है कि केजरीवाल ने हजारे के आंदोलन के दौरान दान में मिली 80 लाख रुपये से अधिक की धनराशि को अपने ट्रस्ट में जमा करके कोष का दुरुपयोग किया। उन्होंने कहा है कि केजरीवाल के संगठन पीसीआरएफ ट्रस्ट में अन्ना हजारे का नाम शामिल नहीं है। सिसौदिया ने इस बात का भी खंडन किया कि आगरा में हुई टीम अन्‍ना की रैली में प्रशांत भूषण का पोस्टर नहीं होने की वजह वरिष्ठ अधिवक्ता की कश्मीर के संबंध की गई विवादास्पद टिप्पणी थी। उन्होंने कहा कि यह सब गलत धारणाएं हैं। और भी ऐसे सदस्य हैं, जिनकी तस्वीरें वहां नहीं थीं।

 

सिसौदिया ने कहा कि आगरा की रैली में सिर्फ उन्हीं लोगों की तस्वीरें लगाई गई थीं, जो वहां संबोधित करने वाले थे। गौरतलब है कि टीम अन्‍ना के सदस्यों ने 17 से 22 अक्‍टूबर के बीच उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में रैलियां की हैं।

(एजेंसी)

First Published: Monday, October 24, 2011, 09:42

comments powered by Disqus