Last Updated: Saturday, June 16, 2012, 11:24
बेंगलूरु : कर्नाटक के बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष नीना नायक ने कहा कि शहर में एक फ्रांसीसी राजनयिक को कथित रूप से अपनी नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार के आरोप में हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने यहां फ्रांसीसी वाणिज्य दूतावास में काम करने वाले राजनयिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत बलात्कार का मामला दर्ज किया है। आरोपी राजनयिक को कल रात हिरासत में ले लिया गया। लड़की की मां भारतीय है और उसने एक स्थानीय गैर सरकारी संगठन की मदद से पुलिस के समक्ष मामला दर्ज कराया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 16, 2012, 11:24