Last Updated: Monday, July 23, 2012, 16:35
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: यूपीए सरकार में रहने या ना रहने की रणनीति के मद्देनजर एनसीपी सोमवार को कोई फैसला नहीं कर सकी। पार्टी की बैठक अब 24 जुलाई यानी मंगलवार को होगी।
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के कई नेता आज की बैठक में शरीक नहीं हो सके, इसलिए कोई फैसला नहीं लिया जा सका और यह बैठक कल दोबारा होगी। उन्होंने कहा कि कोई फैसला करने से पहले महाराष्ट्र के नेताओँ से विचार-विमर्श करना जरूरी है।
पटेल ने कहा कि हम यूपीए के जिम्मेदार सहयोगी हैं और हमेशा रहेंगे। इस मसले पर महाराष्ट्र के नेताओं से बातचीत के बाद ही कोई फैसला लिया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि हम अब भी सरकार के साथ है और अलग नहीं हुए है। यह भी कहा जा रहा है कि एनसीपी और कांग्रेस के बीच समझौते को लेकर बातचीत चल रही है। इसलिए बैठक को कल यानी 24 जुलाई तक टाल दिया गया है।
इसके पहले, सूत्रों ने बताया कि पवार ने अपना रुख कड़ा करते हुए अपनी पार्टी के मंत्रियों से पूछा है कि महाराष्ट्र में क्या सरकार को बाहर से समर्थन दिया जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक राकांपा ने फैसला किया है कि जबतक उसकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं तबतक वह सरकार के किसी भी समारोह में शामिल नहीं होगी।
बताया जाता है कि पवार ने महाराष्ट्र में सरकार को बाहर से समर्थन देने को लेकर अपनी पार्टी के मंत्रियों से उनकी राय मांगी है। पवार ने पूछा है कि क्या महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार को बाहर से समर्थन दिया जा सकता है।
First Published: Monday, July 23, 2012, 16:35