बेनी को अनर्गल बयानबाजी न करने की सलाह

बेनी को अनर्गल बयानबाजी न करने की सलाह

बेनी को अनर्गल बयानबाजी न करने की सलाहनई दिल्ली : समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अपनी तीखे बयानों से संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) को बाहर से समर्थन देने वाले इस दल को असहज करने वाले केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा को बुधवार को कांग्रेस ने आज ऐसी बयानबाजी नहीं करने की सलाह दी।

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि अपनी ओर से वर्मा ने पार्टी नेतृत्व को आश्वासन दिया कि वह यादव अथवा उनकी पार्टी को तक तक निशाना नहीं बनाएंगे, जब तक कि सपा नेता उनपर हमला नहीं करते। कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेद्वी से यहां भेंट करने वाले वर्मा को कांग्रेस ने सपा नेताओं पर हमले नहीं करने और यादव के प्रति शत्रुता समाप्त करने की सलाह दी।

इस्पात मंत्री यहां कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोहरा से भी मिले। सपा के निष्कासित नेता अमर सिंह से भेंट के बाद वर्मा ने संवाददताओं से कहा कि दोनों पक्ष में संघर्ष विराम हो गया है। सिंह वर्मा से उनके निवास पर मिलने गए थे। वर्मा और सिंह कभी सपा के साथ थे। वर्मा ने पार्टी नेतृत्व से मतभेद होने पर सपा छोड़ी थी जबकि सिंह को वर्ष 2010 में निष्कासित कर दिया गया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 3, 2013, 22:56

comments powered by Disqus