बेनी ने दी चुनाव आयोग को चुनौती - Zee News हिंदी

बेनी ने दी चुनाव आयोग को चुनौती

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

नई दिल्ली : केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने मुस्लिमों का कोटा बढ़ाए जाने की बात दोहराकर चुनाव आयोग को चुनौती दी है।

 

फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज विधान सभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बेनी प्रसाद ने कहा कि मुसलमानों का कोटा बढ़ाया जाएगा। उन्होंने चुनाव आयोग को चुनौती देते हुए कहा, 'आयोग मेरे से सवाल पूछकर देखे, मैं उनके सवालों का जवाब दूंगा।' खास बात यह है कि जिस समय वर्मा यह बात कह रहे थे उस समय मंच पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह और केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद भी मौजूद थे।

 

गौरतलब है कि सलमान खुर्शीद की मुसलमानों को आरक्षण देने की टिप्पणी पर चुनाव आयोग के साथ टकराव हो गया था। आयोग ने अल्पसंख्यकों के लिए 9 प्रतिशत कोटे से जुड़े उनके बयान पर चेतावनी दी थी। इसके बाद भी खुर्शीद अपने बयान पर कायम रहे और उन्होंने कहा कि वह इसके लिए फांसी पर भी चढ़ने को तैयार हैं। इसपर आयोग ने उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए राष्ट्रपति प्रतिभा देवी पाटील को चिट्ठी लिखी। राष्ट्रपति ने उचित कार्रवाई करने की टिप्पणी के साथ इसे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पास भेज दिया था। हालांकि बाद में उन्होंने चिट्ठी लिखकर चुनाव आयोग से माफी मांग ली थी।

 

वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में कांग्रेस अपने दम पर सरकार बनाएगी। कांग्रेस, एसपी और बीएसपी को न समर्थन देगी और न ही लेगी। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव कौन सा समाजवाद लेकर आए हैं। पुलिस भर्ती में घोटाला हुआ। कांग्रेस ने 60 हजार करोड़ रुपए किसानों का कर्ज माफ कर दिया। उन्होंने जनता को सावधान कर इस चुनाव में कांग्रेस का साथ देने की अपील की।

First Published: Friday, February 17, 2012, 10:37

comments powered by Disqus