Last Updated: Monday, March 25, 2013, 22:22

बाराबंकी : केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को सच बोलने वाला राजनेता बताये जाने पर सोमवार को कहा कि जो पार्टी ही कभी सत्य नहीं बोलती, उसका नेता कैसे सच बोल सकता है।
वर्मा ने यहां अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में किसी का नाम लिये बगैर कहा कि भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को सच बोलने वाला नेता बताया जा रहा है लेकिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक की हमकदम पार्टी भाजपा ही जब सच नहीं बोलती तो उसके नेता सत्य कैसे बोलेंगे।
उन्होंने कहा कि आडवाणी भाजपा के बड़े नेता हो सकते हैं लेकिन देश के नहीं। इसे पूरा देश मानता है। देश के बड़े नेता प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हैं।
वर्मा ने कहा कि सपा प्रमुख का आडवाणी की तारीफ करना आने वाले वक्त में उभरने वाले राजनीतिक समीकरणों की तरफ इशारा करता है।
गौरतलब है कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने गत शनिवार को समाजवादी चिंतक राम मनोहर लोहिया की 103वीं जयन्ती पर लखनऊ में आयोजित समारोह में आडवाणी को सच बोलने वाला नेता बताया था। इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की अटकलें लगायी जा रही थीं।
केन्द्रीय मंत्री ने माना कि केन्द्र में संप्रग सरकार के कार्यकाल में कई घोटाले हुए हैं लेकिन साथ ही यह भी कहा कि जहां दाना-पानी हो, वहां भ्रष्टाचार स्वाभाविक है। जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है उन्हें सलाखों के पीछे भी भेजा गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 25, 2013, 22:22