Last Updated: Saturday, February 11, 2012, 11:30
मुजफ्फरपुर: नयी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के ट्रामा सेंटर में जीवन मौत के बीच झूल रही बच्ची फलक के नाना नानी ने उसकी मां के साथ किए गए उसके पति के जुल्म और देह व्यापार के दलदल की कहानी बयान की है ।
बीते 18 जनवरी 2012 को घायल अवस्था में एम्स में भर्ती करायी गयी फलक की मां मुन्नी उर्फ हफ़ीज़न खातून मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना अंतर्गत सिलौत गांव में रह रहे मोहम्मद जैनुल और सैनउन निशां की बेटी है ।
जैनुल ने बताया कि फलक की हालत के लिये जिम्मेदार उनका दामाद शाह हुसैन है । वह मुन्नी को देह व्यापार के दलदल में धकेलने की बात करता था । उन्होंने कहा कि बच्ची के साथ हुई दर्दनाक घटना के लिये हुसैन जिम्मेदार है । 2005 में हुसैन ने मुन्नी के साथ विवाह किया था ।
रेलवे की नौकरी से सेवानिवृत्त हुए जैनुल ने बताया ‘मुझे फलक के भाई के जीवन की भी चिंता है । हम फलक को देखना चाहते हैं और मुन्नी से मिलना चाहते हैं ।’ उन्होंने कहा कि बेटी के बारे में उन्हें कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है और पुलिस ने उनसे अब तक कोई सम्पर्क नहीं किया है ।
दिल्ली पुलिस फलक के मामले को मानव तस्करी और देह व्यापार के बड़े रैकेट से जोड़ कर देख रही है जिसके तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हैं । दिल्ली पुलिस ने मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र से फलक की बहन को बरामद किया है जबकि उसके भाई का कुछ पता नहीं है ।
फलक की नानी सैरउन निशां ने कहा ‘ हुसैन बलात्कार के मामले में आरोपी है । वह पुलिस के डर से भागता फिर रहा है ।’
(एजेंसी)
First Published: Saturday, February 11, 2012, 17:00