Last Updated: Thursday, October 3, 2013, 09:47

ब्रुसेल्स : भारतीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अपनी छह दिवसीय आधिकारिक यूरोप यात्रा के दौरान बुधवार रात बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स पहुंचे। वह बेल्जियम और तुर्की के दौरे पर हैं। मेल्सब्रोएक सैन्य हवाई अड्डे पर राजा फिलिप और रानी मैथिलडे ने उनका स्वागत किया।
राष्ट्रपति के साथ उनकी बेटी शर्मिष्ठा और एक आधिकारिक प्रतिनिधि मंडल मौजूद हैं। इस प्रतिनिधि मंडल में जहाजरानी मंत्री जी.के.वासन, पांच सांसद, तीन कुलपति, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष वेद प्रकाश और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 3, 2013, 09:47