Last Updated: Friday, February 8, 2013, 23:17

बैंगलुरू : भारत वह लंबी दूरी तक मार करने और परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम अग्नि-6 मिसाइल का विकास कर रहा है । यह मिसाइल एक साथ कई आयुध ले जा सकती है । इससे एक ही अस्त्र प्रणाली से एक ही समय में कई ठिकानों को निशाना बनाया जा सकेगा ।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के प्रमुख वीके सारस्वत ने यहां कहा कि अग्नि-5 महत्वपूर्ण सामरिक रक्षा अस्त्र है । अब हम अग्नि-6 बनाना चाहते हैं जिससे हमारी ताकत कई गुना बढ़ जाएगी । उन्होंने इस बारे में नहीं बताया कि विकसित की जा रही यह मिसाइल कितनी दूरी तक मार कर सकती है, लेकिन कहा कि कई गुना रक्षा ताकत बढ़ाने की इसकी काबलियत इस बात में है कि यह स्वतंत्र रूप से एक साथ कई लक्ष्यों को निशाना बना सकती है ।
अग्नि- 5 बैलिस्टिक मिसाइल 5500 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है और माना जाता है कि अग्नि-6 इससे भी ज्यादा दूरी तक मार करने में सक्षम होगी। अग्नि-5 का परीक्षण पिछले साल अप्रैल में किया गया था । सारस्वत ने कहा कि अग्नि-6 पर काम जारी है और इसका डिजाइन पूरा कर लिया गया है ।
डीआरडीओ अधिकारियों ने कहा कि अग्नि6 के विकसित हो जाने पर भारत अमेरिका और रूस सहित इस तरह की क्षमता रखने वाले विशिष्ट क्लब में शामिल हो जाएगा ।
सारस्वत ने कहा कि उनका संगठन क्रूज मिसाइल रक्षा कार्यक्रम विकसित करने की दिशा में भी काम कर रहा है जिससे सशस्त्र बल कम उंचाई पर उड़ रहीं दुश्मन की क्रूज मिसाइलों और विमानों को मार गिराने में सक्षम होंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 8, 2013, 13:44