बेहतरीन संस्थानों में से एक है INA : एंटनी

बेहतरीन संस्थानों में से एक है INA : एंटनी

एझिमाला (केरल) : रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने शनिवार को कहा कि भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए) ने नौसेना प्रशिक्षण से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है और इसकी तुलना विश्व के बेहतरीन संस्थानों से की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि कई और बुनियादी ढांचा परियोजनाएं विचाराधीन हैं जिससे बेहतरीन प्रशिक्षण सुविधाएं सुनिश्चित हो सकेंगी।

एंटनी नौसेना और तटरक्षक बल के 302 अधिकारी कैडेटों के पासिंग आउट परेड की समीक्षा के लिए यहां आए थे। इन कैडेटों ने आईएनए का बी टेक पाठ्यक्रम पूरा किया है। इन कैडेटों में 23 महिलाएं हैं।

एंटनी ने कठिन सैन्य प्रशिक्षण के साथ साथ यह चुनौतीपूर्ण पाठ्यक्रम पूरा करने पर अधिकारी कैडेटों को बधाई दी।

नौसेना प्रमुख एडमिरल डी के जोशी और वाइस एडमिरल सतीश सोनी के अलावा कई प्रमुख हस्तियों ने समारोह में भाग लिया। मालाबार तट पर स्थित आईएनए एझिमाला में अभी एक हजार से ज्यादा कैडेट हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 25, 2013, 18:41

comments powered by Disqus