बेहद प्रशिक्षित था हमलावर: चिदंबरम - Zee News हिंदी

बेहद प्रशिक्षित था हमलावर: चिदंबरम



ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

 

नई दिल्‍ली : केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने मंगलवार को कहा कि कल पीएम आवास के निकट इजरायली दूतावास की कार में विस्‍फोट को अंजाम देने वाला आतंकी हमलावार बेहद प्रशिक्षित था। यह विस्फोट अब एक आतंकी हमला प्रतीत हो रहा है, क्योंकि स्पष्ट तौर पर इस हमले में एक इजरायली राजनयिक को निशाना बनाया गया था। चिदम्बरम ने कहा कि यह पूरी तरह से स्पष्ट है कि एक बेहद प्रशिक्षित व्यक्ति ने इस हमले को अंजाम दिया।

 

चिदंबरम ने संवाददाताओं से कहा कि यह मानने के पीछे भी कारण है कि इस हमले का लक्ष्य इजरायली राजनयिक की पत्नी थी। इसलिए इसे एक आतंकवादी हमला मानते हुए जांच करनी पड़ी है। उन्‍होंने कहा कि कार में बम लगाने के 4-5 सेकेंड के भीतर ही धमाका हो गया और इसमें राजनयिक की पत्‍नी निशाने पर थी। कार में बम चिपकाने वाला हमलावार एक ही शख्‍स था और इस घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। हालांकि, अभी किसी आतंकी संगठन पर शक नहीं है। चिदंबरम ने कहा कि इस घटना के संदर्भ में विदेश सचिव और राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) ने इजरायली दूतावास से बातचीत की है।

 

वहीं, केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह ने मंगलवार को कहा कि इस बात के कोई सुबूत नहीं हैं कि हमले में किसी बाहरी देश का हाथ है। यह पूछने पर कि क्या कल के आतंकी हमले में ईरान का हाथ है, सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हमारे पास किसी देश का नाम लेने के लिए सुबूत नहीं हैं। किसी देश का नाम लेना अभी जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि जांचकर्ताओं को अभी भी पता लगाना है कि अपराध के पीछे कौन लोग शामिल थे और अब तक मिले किसी भी साक्ष्य से ऐसा नहीं पता चलता कि कोई देश विशेष इस घटना में शामिल है।

 

चिदंबरम ने कहा कि हम हमले की निंदा करते हैं। हमारे इजरायल समेत सभी देशों के साथ मित्रवत संबंध हैं और राजनयिकों को भारत में शांतिपूर्वक काम करने का अधिकार है। गृह मंत्री ने कहा कि एक पूरी तरह प्रशिक्षित शख्‍स ने इस विस्‍फोट को अंजाम दिया। चिदंबरम ने कहा कि हम हमले की भर्त्सना करते हैं। इजरायल और अन्य सभी देशों के साथ हमारे दोस्ताना संबंध हैं। उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति ने कार में विस्फोटक लगाया और यह बात पूरी तरह स्पष्ट है कि इसे ऐसे व्यक्ति ने अंजाम दिया है, जिसे इस तरह के हमलों के लिए प्रशिक्षण मिला है। विस्फोटक को इनोवा कार में लगाए जाने के कुछ ही सेकेंड में विस्फोट हो गया। गृह मंत्री ने बताया कि भारत ने इजरायल को आश्वासन दिया है कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और इस घटना के साजिशकर्ताओं को पकड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि क्लोज सर्किट कैमरा के फुटेज से कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। न तो हमलावर की फोटो आ रही है और न ही मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट दिख रही है।

 

चिदंबरम ने कहा कि दिल्ली के पुलिस आयुक्त और जांच कार्य की देखरेख कर रहे अधिकारी ने मंगलवार सुबह उन्हें घटना का ब्यौरा दिया। चिदंबरम ने बताया कि मोटरसाइकिल और उस पर सवार व्यक्ति का पता लगाने के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि विस्फोट में घायल महिला ताल येहोशुआ कोरेन अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है। हम महिला राजनयिक के पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना करते हैं। बताया गया है कि वह खतरे से बाहर हैं। तीन अन्य घायलों में से दो को अस्पताल से छुटटी दे दी गई है जबकि एक अन्य को जल्द ही छुटटी मिलने की उम्मीद है।

 

चिदंबरम ने कहा कि गृह मंत्रालय घटना की जांच से जुडे आरंभिक ब्यौरे पर संभवत: मंगलवार को बयान जारी करेगा। उन्होंने बताया कि विदेश सचिव रंजन मथाई और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने भारत में इजरायल के राजदूत से बात की है जबकि विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने इजरायल के विदेश मंत्री से बात कर उन्हें आश्वासन दिया है कि जब तक हमले की साजिश रचने वाले पकड़े नहीं जाते, जांच कार्य जारी रहेगा।

 

उधर, दिल्ली पुलिस के आयुक्त बीके गुप्ता ने मंगलवार को यहां केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात कर उन्हें एक दिन पहले सोमवार को इजरायली दूतावास की कार पर हुए आतंकवादी हमले के मामले में जांच की जानकारी दी।

 

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के एक दल ने मंगलवार को उस विस्फोट स्थल की जांच की, जहां सोमवार को इजरायली दूतावास की कार में बम विस्फोट हुआ था। एक मोटरसाइकिल चालक के कार से विस्फोटक उपकरण जोड़ने से यह विस्फोट हुआ। एनआईए निदेशक एससी सिन्हा ने औरंगजेब मार्ग पर विस्फोट स्थल का दौरा किया। सिन्हा ने विस्तृत जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है और यदि वह हमसे सहयोग मांगते हैं तो हम उन्हें सहयोग देंगे।

First Published: Thursday, February 16, 2012, 10:21

comments powered by Disqus