Last Updated: Wednesday, May 9, 2012, 11:12
नई दिल्ली : सर्वोच्च न्यायालय ने पूर्व केंद्रीय दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा को बुधवार को जमानत दे दी। बेहुरा 2जी घोटाले में कथित संलिप्तता के लिए फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। न्यायमूर्ति जीएस सिंघवी की अध्यक्षता वाली पीठ ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को भी रद्द कर दिया, जिसमें न्यायालय ने अखबार में प्रकाशित रिपोर्टों को स्वत: संज्ञान में लेते हुए विशेष न्यायाधीश की अदालत द्वारा आरके चंदोलिया को दी गई जमानत रद्द कर दी थी।
हाईकोर्ट के आदेश का क्रियान्वयन नहीं हो पाया था, क्योंकि चंदोलिया आदेश के प्रभावी होने से पहले ही रिहा हो चुके थे। न्यायालय ने कहा कि बेहुरा पांच लाख रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत पर रिहा किए जाएंगे।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 9, 2012, 16:42