बोधगया ब्‍लास्‍ट: मेरठ में बने थे इस्तेमाल सिलेंडर

बोधगया ब्‍लास्‍ट: मेरठ में बने थे इस्तेमाल सिलेंडर

बोधगया ब्‍लास्‍ट: मेरठ में बने थे इस्तेमाल सिलेंडरनई दिल्ली : बोधगया में विस्फोटों के लिए इस्तेमाल किए गए सिलिण्डरों का निर्माण संभवत: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था और विस्फोट को अंजाम देने वालों ने इसे बिहार में ही खरीदा। यह जानकारी मामले की जांच कर रहे जांचकर्ताओं को लगी है।

सूत्रों ने बताया कि सात जुलाई को बोधगया के महाबोधि मंदिर में हुए विस्फोटों की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी :एनआईए: के जांचकर्ताओं ने पाया कि जो बम नहीं फटे, उनके साथ लगे सिलिण्डर मेरठ में किसी जगह बनाए गए। समझा जाता है कि जिन आतंकवादियों ने बम रखे थे, उन्होंने ये सिलिण्डर स्थानीय बाजार से ही खरीदे होंगे। सूत्रों के मुताबिक इससे पहले एनआईए के जांचकर्ताओं ने पाया था कि बम में टाइमर के रूप में इस्तेमाल की गई घडियों का निर्माण गुजरात के राजकोट में हुआ था। जानकारी लगी है कि घडियों की पूरी खेप गुवाहाटी भेजी गई थी, लेकिन किसी खरीदार ने एक दुकान से केवल कुछ ही घडि़यां खरीदीं।

सूत्रों ने हालांकि कहा कि घटना में स्थानीय तत्वों के शामिल होने से इंकार नहीं किया जा सकता क्योंकि विस्फोट में इस्तेमाल सिलिण्डर संभवत: बिहार में स्थानीय स्तर पर ही खरीदे गए थे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 25, 2013, 20:39

comments powered by Disqus