Last Updated: Monday, July 15, 2013, 16:47

गया : बसपा सुप्रीमो मायावती ने बिहार में बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर और उसके आसपास सात जुलाई को हुए सिलसिलेवार बम धमाके की घटना को दुखद बताते हुए इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार को संयुक्त रूप से दोषी ठहराया है।
विशेष विमान से सोमवार को बोधगया पहुंची मायावती ने बम धमाका स्थलों का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए इस घटना को दुखद बताया और इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार को संयुक्त रूप से दोषी ठहराया। मायावती ने कहा कि भगवान बुद्ध ने पूरे विश्व को शांति एवं भाईचारा का संदेश दिया, ऐसे में महाबोधि मंदिर में घटित घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है।
उन्होंने कहा कि वैसे तो पूरे विश्व से आने वाले श्रद्धालुओं से महाबोधि मंदिर प्रबंधकारिणी समिति को काफी राशि दानस्वरूप मिलती है तथा केंद्र में अगर बसपा की सरकार बनी तो इस समिति को और भी सशक्त बनाया जाएगा और इसे हर तरह की मदद की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 15, 2013, 16:47