Last Updated: Tuesday, September 4, 2012, 08:56
नई दिल्ली : वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कोयला ब्लॉक आवंटन और बोफोर्स रिश्वत कांड के बीच किसी भी तरह की तुलना को खारिज करते हुए कहा कि ‘वर्ष 2012, साल 1989 नहीं है।
चिदंबरम ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वर्ष 2012, 1989 नहीं है। इस तरह की तुलना नहीं कीजिए। उल्लेखनीय है कि विपक्ष ने बोफोर्स मुद्दे पर कैग रिपोर्ट के बाद वर्ष 1989 में लोकसभा चुनाव से पहले एक साथ इस्तीफा दे दिया था।
उन्होंने कहा कि बोफोर्स मामले में मुख्य अभियोजक ने कह दिया है कि राजीव गांधी इस मामले में शामिल नहीं थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 4, 2012, 08:56