‘बोफोर्स मामले में न्यायिक आयोग गठित हो’ - Zee News हिंदी

‘बोफोर्स मामले में न्यायिक आयोग गठित हो’



नई दिल्ली : बोफोर्स तोप सौदे विवाद से संबंधित नए खुलासों के तहत भाजपा ने गुरुवार को कांग्रेस नीत सरकार पर आरोपों के गोले दागते हुए मांग की कि इस मामले की नए सिरे से जांच के लिए एक न्यायिक आयोग का गठन किया जाए तथा इतालवी व्यापारी ओत्तावियो क्वात्रोकी को भारत लाने के गंभीर प्रयास किए जाएं। भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह ने लोकसभा में इस मामले को उठाते हुए कहा कि बोफोर्स ‘भ्रष्टाचार की अनंत गाथा’ बन गया है और सरकार को व्यवस्था में घर कर चुके इस जहर को निकालने के लिए एक न्यायिक आयोग का गठन करना चाहिए। अन्यथा देश इसका खामियाजा भुगतता रहेगा।

 

प्रश्नकाल स्थगित कर बोफोर्स मामले पर चर्चा कराने का नोटिस देने वाले सिंह ने पहले प्रश्नकाल और उसके बाद शून्यकाल में इस मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाया। उन्होंने इस विवादास्पद मुद्दे की सचाई पर से पर्दा हटाने के लिए सरकार से चार सवालों का जवाब मांगा। सदन में संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी की मौजूदगी के बीच जसवंत सिंह ने कहा कि मैं बहुत दुखी हूं। मुझे यह मुद्दा उठाते हुए कोई खुशी नहीं हो रही है। लेकिन सरकार बताए कि मामले की जांच के लिए स्वीडन गई जांच टोली वहां स्वीडिश जांच अधिकारियों से क्यों नहीं मिली?

 

एक प्रसिद्ध अभिनेता, कलाकार (अमिताभ बच्चन) का नाम इस मामले में कैसे घसीटा गया ? इतालवी कारोबारी ओत्तावियो क्वात्रोकी कैसे सरकार की मिलीभगत से देश से भागने में सफल हुआ? उसके खिलाफ रेडकार्नर नोटिस क्यों वापस लिया गया? और इसका राजनीतिक मकसद क्या था?

(एजेंसी)

First Published: Thursday, April 26, 2012, 13:49

comments powered by Disqus